RNH Hospital – The Best Orthopaedic Hospital in Nagpur

Spread the love

Dr Mahendra Dhawade

राठी नर्सिंग होम धंतोली यह चम्बल की घाटी का इंसानियत का मंदिर है , यहाँ का मैनेजमेंट , स्टाफ और सेवा हर कदम पर नया एहसास मरीज को एव रिश्तेदारों को देता है। यहाँ मानव धर्म के सब पुजारी है। डॉ शहनवाज सिद्दीकी हॉस्पिटल की नहीं बल्की संत्रा नगरी की शान है। हॉस्पिटल के एच आर पल -पल की खबर लेकर रिश्तेदारों का हौसला बुलंद करते है। यहाँ की हर लेन – देन लिखित होती है तथा मरीज या रिश्तेदार की लूट नाम की कोई चीज नहीं यह हमारे २१ दिन के सम्पूर्ण अनुभूति पर देखे है। ऐसा नहीं की हम कोई विशेष है लेकिन हर मरीज के साथ यहाँ का व्यवहार हमने देखा है। हर ईलाज का खर्चा , कमरे का किराया सब कुछ इस हॉस्पिटल के प्रथम दर्शनी स्वागत कक्ष में बड़े बोर्ड पर लिखा हुवा है। धंतोली चम्बल की घाटी के नाम से संत्रा नगरी को बदनाम कर दिया किन्तु राठी नर्सिंग होम ने तो इंसानियत का दरवाजा खोल दिया।
Book An Appointment