RNH Hospital – The Best Orthopaedic Hospital in Nagpur

Spread the love

आजादी का अमृत महोत्सव

#आजादी का अमृत महोत्सव @75
#Mission sehat
# निशुल्क बोन डेंसिटी एवं चिकित्सा परामर्श जाँच शिबिर

वलनी चिकित्सालय नागपुर क्षेत्र मे आज दिनांक 12/03/2022 को” आरएनएच हॉस्पिटल,इन्सेप्ट फार्मा एवं वलनी चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क जांच शिबिर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर सिलवारा ,भानेगॉन सिंगोरी, सावनेर सब एरिया से एम्प्लॉई एवं नॉन एम्प्लॉई ने शिबिर मे बढ़ चढ़ के भाग लिया| कुल 135 बोन डेंसिटी ,100 HBA1C,100 Random Sugar जाँच मरीजो ने निशुल्क जाँच शिबिर का लाभ लिया |
आरएनएच हॉस्पिटल प्रा. लि. के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप राठी एवं डॉ अनूप मड़ावी इन्होंने ने अस्थि रोग के लक्षण, कारण, निवारण एवं बचाव पर चर्चा की।
शिबिर मे BP (Blood Pressure), Blood Sugar और H BA1C एवं Random sugar की नि:शुल्क जाँच कि गई|
कार्यक्रम कि शुरुवात स्वागत भाषण से हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलिप राठी , आर एन एच हॉस्पिटल इनके द्वारा दिप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई |
आरएनएच हॉस्पिटल एवं Incepta pharma से आये सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया गाय|
इस अवसर पर डॉ राममोहन वानखेड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,इंचार्ज( ऑप्थाल),डॉ भास्कर बलबुधे , डॉ सुनीता वर्मा, डॉ पायल,डॉ देवेंदर, डॉ स्वपनिल,एवं वलनी अस्पताल से मैट्रन एवं पैरामेडिकल स्टाफप्रमुखता उपस्थित थे|
Book An Appointment